image: Uttarakhand Dhami cabinet meeting Decision 12 September

अभी अभी: धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले, दो मिनट में आप भी पढ़ लीजिए

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़ लीजिए
Sep 12 2023 3:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़ लीजिए

Dhami cabinet meeting Decision 12 Sept

सचिवालय प्रसाशन मे निजी सचिव परीक्षा मामले मे हाई कोर्ट गए 4 अभ्यर्थियों को अनुमान्य किया गया
औली विकास प्राधिकरण का निर्माण किया गया जों औली मे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाएगा
उधम सिंह नगर मे गैस आधारित प्लांट को चलाने के लिए विदेशो से आने वाली गैस मे वेट जीरो था अब cng मे भी वेट 0 किया गया
बद्रीनाथ मे विभिन्न क्लाकृतियों और वहा के इतिहास के बारे मे बताने का काम किया जाएगा जिसने मास्टर प्लान बनाया वो ही INI डिजाइन स्टूडियो को काम दिया जाएगा
ऊर्जा मे पम्प स्टोरेज प्लांट पॉलिसी बनाई गई इसमें नॉन पीक ऑवर मे इनका उपयोग होगा इस पॉलिसी के तहत 12 प्रतिशत बिजली नहीं देनी होगी राज्य को, लैंड अलॉटमेंट भी प्राथमिकता के आधार पर होगा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home