image: Colonel Murdered Girl in Dehradun

देहरादून में लव, सेक्स और हत्या, सेना के कर्नल ने बार डांसर को मार डाला, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री

पत्नी को रामेंदू के अफेयर के बारे में पता चला तो घर में रोज झगड़े होने लगे, उधर प्रेमिका भी पत्नी की तरह हक मांगने लगी थी।
Sep 12 2023 5:52PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून के रायपुर में नेपाली युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Colonel Murdered Girl in Dehradun

हत्या का आरोप सेना के अफसर पर है, जिसके युवती संग अवैध संबंध थे। मरने वाली युवती नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में डांसर के तौर पर काम करती थी। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या के आरोप में गिरफ्तार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय की मुलाकात युवती से सिलीगुड़ी के एक क्लब में हुई थी, जहां वो डांसर के तौर पर काम करती थी। रामेंदू का ट्रांसफर देहरादून हुआ तो उसने प्रेमिका को देहरादून के एक फ्लैट में शिफ्ट करवा दिया। इस बीच पत्नी को भी रामेंदू के अफेयर के बारे में पता चल गया और घर में रोज झगड़े होने लगे, उधर प्रेमिका भी पत्नी की तरह हक मांगने लगी थी। ऐसे में अफसर ने प्रेमिका को रास्ते से हटा दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू ने क्लेमनटाउन में पोस्टिंग होने पर चार अगस्त को ज्वाइन किया था। दून के पंडितवाड़ी में आरोपी का मकान है। दून पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मृतक श्रेया को करीब डेढ़ महीने पहले अपने साथ ले आया था। दो महीने पहले पत्नी को लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू के अफेयर का पता चल गया। आगे पढ़िए

तब आरोपी ने पत्नी को भरोसा दिलाया कि वो युवती को वापस भेज देगा। इस बीच दो सितंबर को आरोपी की पत्नी श्रेया के फ्लैट पर गई। जहां श्रेया और आरोपी की पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद श्रेया आरोपी से लगातार खर्च के पैसे मांगने लगी। वो रामेंदू को गाली देती और शराब की डिमांड भी करती थी। हत्या वाले दिन आरोपी ने घूमाने के बहाने श्रेया को गाड़ी में बैठाया और सीट के पीछे हथौड़ा रख लिया। साथ ही, बाथरूम क्लीनर की शीशी भी रखी थी। बाद में आरोपी ने हथौड़े से वार कर श्रेया की हत्या कर दी। रामेंदू एसीसी के जरिए 2010 में लेफ्टिनेंट बना। 2019 में उसने शादी की। उसकी एक बेटी भी है। पत्नी देहरादून के पंडितवाड़ी में पीजी चलाती है। बता दें कि रायपुर थाना क्षेत्र के सौड़ा सरोली में रविवार को सड़क किनारे कच्ची नाली में युवती का लहूलुहान शव मिला था। पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी रामेंदू उपाध्याय तक पहुंच गई। दून पुलिस की पूछताछ में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय ने कई राज उगले हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home