image: Mussoorie HomeStay Kapil Murder Case Kudrat Arrest

उत्तराखंड: इश्क का द एंड, बेइंतहा मोहब्बत में डूबी कुदरत ने कपिल को बेरहमी से मार डाला

कुदरत और कपिल चौधरी करते थे एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत, मगर शादी न करने पर कुदरत और अब्दुल्ला ने की कपिल की बर्बरता से हत्या
Sep 13 2023 12:54PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

मसूरी के होम स्टे में हुई यूपी के पुलिस अफ़्सर के बेटे की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है।

Mussoorie HomeStay Kapil Murder Case

जी हां, इस मामले में पुलिस ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई बहन बताए जा रहे हैं। दरअसल 10 सितंबर को भट्टा गांव के एक होमस्टे के कमरे में युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान कपिल निवासी रुड़की के रूप में हुई। एक दिन पहले कपिल अपनी प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला के साथ आकर ठहरा था।कुदरत और कपिल काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने कुदरत को मना कर दिया। वह कहने लगा कि शादी घरवालों की मर्जी से करेगा। इस पर कुदरत गुस्सा हो गई और उसने अपने भाई को यह बात बताई और उन दोनों ने कपिल को मरने की योजना बना ली। 9 सितंबर को दोनों भाई-बहन कपिल को हरिद्वार से उसी की गाड़ी में लेकर आए। तीनों मसूरी के होमस्टे में सो गए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सो गया तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद उन्होंने कपिल की कार ली और हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए।सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं। आगे पढ़िए

बता दें कि हत्यारों ने शव को बेड के नीचे छिपा दिया था। मृतक युवक मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था।कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और मेरठ में तैनात हैं। रविवार की सुबह के वक्त जब कर्मचारी बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि होम स्टे के बाहर से तीनों की कार गायब थी। कमरे में देखा तो वहां पर खून फैला हुआ था। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ कपिल का शव बेड के नीचे छिपाया गया था। इस के बाद वहां पर कोहराम मच गया और तुरंत ही कपिल के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इनमें कपिल के साथ आने वाले युवक और युवती यानी अब्दुल्ला और कुदरत का पता लगा जो कि तड़के करीब चार बजे होम स्टे से बाहर जाते दिखे। मृतक कपिल चौधरी के घर में उसकी हत्या के बाद से हंगामा मच गया है। उसके परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home