image: Liquor smuggling in Badrinath Dham

बदरीनाथ धाम में पाप, भंडारे के बहाने पहुंचाई जा रही थी शराब

बदरीनाथ धाम में भंडारा लगाने के बहाने शराब ले जा रहे यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Sep 14 2023 3:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नशे की तस्करी के खिलाफ चमोली पुलिस की ओर से ज़ोरो शोरों से अभियान चलाया जा रहा है।

Liquor smuggling in Badrinath Dham

इसी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों को चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब की सात पेटियों के साथ पकड़ा गया है। बता दें कि आरोपी कार में बदरीनाथ धाम में भंडारे का सामान होने की बात कह रहे थे। जैसे ही चेकिंग की तो उसमें शराब की बोतलें निकलीं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से आरोपियों का वाहन सीज कर दिया गया है। बता दें कि बद्रीनाथ की वजह से चमोली जिले में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचते हैं। भीड़भाड़ वाले जिले में नशा तस्कर सक्रिय न हों, ऐसा मुमकिन नहीं है।

बीते बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि बदरीनाथ शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। इसके बाद उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के नेतृत्व में कोतवाली चमोली और एसओजी चमोली टीम की ओर से हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान संदिग्ध लगी महिंद्रा वाहन को रोका गया। उन्होंने गाड़ी में बदरीनाथ में भंडारा लगाने का सामान होने की बात कही। जब वाहन की चेकिंग शुरू हुई तो आरोपी भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछाकर उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान नीरज और अक्षय के रूप में हुई है। दोनों ही बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और जोशीमठ और बदरीनाथ क्षेत्र में शराब की तस्करी करने जा रहे थे। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है, वाहन को सीज़ कर लिया है और दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home