उत्तराखंड: अवैध संबंधों का जानलेवा अंत, युवक की हत्या कर मकान की खूंटी पर टांगी लाश
पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की आशंका जताई है। मरने वाले युवक का नाम सौरभ था, वो 20 साल का था।
Sep 18 2023 5:18PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार के रुड़की में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
Youth murdered due to illicit relations in Roorkee
हत्यारे ने युवक को मौत के घाट उतारने के बाद शव एक मकान की दीवार की खूंटी पर लटका दिया। पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिजनों ने भी एक महिला समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है। मरने वाले युवक का नाम सौरभ था, वो 20 साल का था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव बेलड़ी निवासी सौरभ शुक्रवार को घर में सोया हुआ था। शनिवार सुबह जब गांव वालों की नींद खुली तो उन्होंने सौरभ की लाश एक मकान के बाहर दीवार की खूंटी पर लटकी देखी। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जिसने भी शव की हालत देखी वो वहीं जड़ हो गया। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को खूंटी से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि सौरभ का एक महिला संग अफेयर चल रहा था।
इसकी भनक महिला के परिवार को लग गई थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हो न हो अवैध संबंधों के चलते ही सौरभ की हत्या की गई है। उधर सौरभ के परिजनों का कहना है कि रात के वक्त वो घर में सोया था, वो घर के बाहर कैसे और क्यों गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। सौरभ मैकेनिक का काम करता था। उसके घर में एक बहन और चार भाई हैं। पुलिस ने बताया कि युवक का शव दुपट्टे से बांधकर खूंटी पर लटकाया गया था। इस बारे में महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के पहलू पर भी जांच कर रही है। वहीं सौरभ के परिजनों का कहना है कि क्षेत्र की एक महिला ने परिवार के साथ मिलकर बेटे की हत्या की है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोनू, उसकी पत्नी रूपा और उसके भाई मोनू और सुमित निवासी बेलड़ी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।