उत्तराखंड में मुंबई के पत्रकार जेडे का हत्यारा गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार
मुंबई के पत्रकार जेडे की हत्या में शामिल दीपक सिसोदिया भारत-नेपाल बॉर्डर से हुआ गिरफ्तार, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Sep 19 2023 8:53AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड एसटीफ की टीम ने आखिरकार डेढ़ साल बाद दीपक को भारत-नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया है। जी हां, उत्तराखंड एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
Journalist Jd killer arrested in Uttarakhand
उत्तराखंड के एसटीएफ की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी दीपक दलवीर सिंह सिसोदिया को भारत–नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही आरोपी है जिसने दीपक मुंबई के मशहूर खोजी पत्रकार जे डे की हत्या में उम्रकैद पाई है। यह इनामी बदमाश पैरोल जेल से बाहर आया था, लेकिन ये वापस जेल जाने के बजाय फरार हो गया था। तभी से एजेंसियों को दीपक की तलाश थी। ये अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी है। दीपक 25 हजार का इनामी गैंगस्टर था। ये मुम्बई में पत्रकार जे डे की हत्या के आरोप में उम्रक़ैद की सजा काट रहा था। आगे पढ़िए
जनवरी 2022 को उसे 45 दिन की पैरोल मिली थी। वो मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल से पैरोल पर रिहा होकर हल्द्वानी पहुंचा था, लेकिन वहां से दीपक फरार हो गया था। हल्द्वानी से इसके फरार हो जान के बाद से ही उत्तराखंड एसटीएफ की टीम भी इसकी तलाश में जुटी। एसएसपी नैनीताल ने उस पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया था।दरअसल सीबीआइ ने आरोप पत्र में दावा किया था कि वोरा ने पेशागत दुश्मनी के कारण मिड डे अखबार के पत्रकार जेडे की शिकायत विदेश में रह रहे गैंगस्टर राजन से की थी। 11 जून 2011 को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने जेडे की उपनगरीय पोवई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह गोली दीपक ने ही मारी दी। अब यह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।