image: Uttarakhand Haridwar Yagya Bhasin Chhota Bheem Movie

उत्तराखंड के छोटे से यज्ञ ने पाया बड़ा मुकाम, फिल्म छोटा भीम में निभाएंगे लीड रोल

अपनी एक्टिंग और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेने वाले यज्ञ भसीन अब छोटे भीम के किरदार में नजर आएंगे।
Sep 19 2023 12:46PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के होनहार बाल कलाकार यज्ञ भसीन को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है।

Haridwar Yagya Bhasin in Chhota Bheem Movie

अपनी एक्टिंग और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेने वाले यज्ञ भसीन अब छोटे भीम का किरदार निभाएंगे। पंगा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके यज्ञ भसीन 'छोटा भीम एंड द कर्स आफ दमयान' में लीड रोल में दिखेंगे। बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया गया। यह फिल्म मई 2024 में रिलीज होगी। जिसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर व मकरंद देशपांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आगे पढ़िए

छोटा भीम देश का बहुचर्चित एनीमेशन शो है, जो कि बच्चों के बीच बेहद पॉप्युलर है। अब इस शो को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास है। फिल्म में हरिद्वार के लक्सर में रहने वाले यज्ञ भसीन मुख्य किरदार में दिखेंगे। यज्ञ के पिता दीपक भसीन ने बताया कि 'छोटा भीम एंड द कर्स आफ दमयान' फिल्म 24 मई 2024 में रिलीज होगी। यज्ञ भसीन के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि यज्ञ खुद भी छोटा भीम शो के फैन रहे हैं। वो शुरू से ही छोटा भीम शो देखते थे, और कई बार छोटा भीम के किरदार व डॉयलाग भी घर के सदस्यों के सामने कहते थे। पिता दीपक भसीन ने कहा कि यज्ञ को इस फिल्म में काम करने का मौका मिलना उसके एक सपने के पूरा होना जैसा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home