उत्तराखंड: यानी पानी से भरे गड्ढे में मिली युवक की लाश, इलाके में हड़कंप
लक्सर में शुगर मिल के पास बने चर्च रोड के पास एक शव मिलने से सनसनी मच गई। शव रोड के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद मिला है।
Sep 19 2023 4:25PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हरिद्वार जिले में क्राइम कुछ ज़्यादा ही बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन हत्याओं ने लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है।
Dead body found in water pit in Laksar Haridwar
हरिद्वार में क्राइम बढ़ने के यूं तो कई कारण हैं, मगर दो सबसे बड़े कारण यह हैं की पहली बात तो रुड़की एक इंडस्ट्रियल एरिया है और हरिद्वार अपने बॉर्डर उत्तर प्रदेश से शेयर करता है। उत्तर प्रदेश एवं क्राइम का सीधा-सीधा कनेक्शन है जिस वजह से हरिद्वार में भी क्राइम रेट खूब बढ़ रहा है और आए दिन यहां पर हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। अब लक्सर में पानी से भरे एक गड्ढे में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गड्ढे से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअस्ल लक्सर में शुगर मिल के पास बने चर्च रोड के पास एक शव मिलने से सनसनी मच गई। शव रोड के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है। मृतक की पहचान बबलू उम्र 42 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी लोको लक्सर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।