देहरादून में अपने फायदे के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने छपवाई SSP की फोटो, अब हुआ गिरफ्तार
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर तथा राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग पंजीकृत है, जिनमें भी अभियुक्त के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है
Sep 19 2023 5:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून से एक बड़ी खबर है।
Dehradun Property Dealer arrest
नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून द्वारा निर्गत दो गैरजमानती अधिपत्र की तामीली में एक अभियुक्त अमित सिंह को अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करवाया गया था, जिसके संबंध में उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था, इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर तथा राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग पंजीकृत है, जिनमें भी अभियुक्त के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त का नाम- अमित सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी 103 ओल्ड नेहरू कॉलोनी