image: Dehradun to Kedarnath Badrinath helicopter service all details

देहरादून से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

मानसून काल शुरू होने पर बीस जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब मानसून की रफ्तार थमने पर हेलिकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू की गई है।
Sep 20 2023 4:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है।

Dehradun to Kedarnath Badrinath helicopter

श्रद्धालु बड़ी तादाद में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के लिए जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर सेवा आज से दोबारा शुरू कर दी गई है। हेली सेवा में जौलीग्रांट से कुल 18 श्रद्धालु दो धामों के लिए रवाना हुए। रुद्राक्ष एविएशन का एमआई-17 सीरीज का डबल इंजन बीस सीटर हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहले बदरीनाथ के लिए उड़ान भरेगा। बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलिकॉप्टर वापस गुप्तकाशी में लैंड होगा। गुप्तकाशी से एक छोटे हेलिकॉप्टर में सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शनों को ले जाया जाएगा। वापस गुप्तकाशी आने पर एमआई-17 से श्रद्धालुओं को वापस जौलीग्रांट लाया जाएगा।

जौलीग्रांट से दो धामों के लिए आवाजाही करने में हेलीकॉप्टर को कुल दो घंटों का समय लगता है। कंपनी का हेलिकॉप्टर मंगलवार शाम पांच बजे के लगभग एसडीआरएफ के हेलीपैड पर लैंड हुआ। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उड़ान की सभी तैयारियां पूरी हैं। तीस अक्टूबर तक के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग भी मिली है। बता दें कि रुद्राक्ष एविएशन ने इसी साल चारधाम यात्रा के दौरान एक मई से दो धामों के लिए 18 सीटर हेलिकॉप्टर से उड़ान शुरू की थी। मानसून काल शुरू होने पर बीस जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब क्योंकि बारिश का दौर काफी हद तक थम गया है, इसलिए हेलिकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों का सफर आसान हुआ है। हेली सेवाओं को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home