image: Uttarakhand dengue spreading in 7 districts

उत्तराखंड के 7 जिलों में डेंगू का कहर, 24 घंटे में 95 मरीज पॉजिटिव

प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले आए सामने, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी में सबसे ज्यादा मामले उजागर हुए
Sep 20 2023 6:52PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बीते मंगलवार को पूरे उत्तराखंड में डेंगू के 95 नए केस सामने आए। सबसे ज्यादा केस पौड़ी गढ़वाल में देखने को मिले। उसके बाद में हरिद्वार और देहरादून में केस मिले।

Dengue spreading in 7 districts of Uttarakhand

देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में छह नए डेंगू के मामले सामने आए। हालांकि कहीं भी डेंगू से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 344 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आंकड़े हम आपको बता ही चुके हैं। आगे पढ़िए

अब तक डेंगू से 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 1400 लोग स्वस्थ हो चुके हैँ। 344 सक्रिय मामले हैं। वहीं इन दिनों डेंगू के केस ज्यादा मिलने पर डेंगू नियंत्रण अभियान की हकीकत जानने स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार आजकल प्रदेश के दौरे पर हैं। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार के बाद आज स्वास्थ्य सचिव नैनीताल और हल्द्वानी पहुंचे जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा किया। स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी और व्यवस्थाएं दुरस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि डेंगू के मरीज के इलाज में किसी तरह नहीं होनी चाहिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home