image: Uttarakhand IAS Deepak Rawat helped a family

IAS दीपक रावत ने 2013 से परेशान परिवार को दिलाया न्याय, शातिर प्रॉपर्टी डीलर को सिखाया सबक

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2013 से परेशान परिवार को दिलाया न्याय, भूमि के पैसे डकार चुके प्रॉपर्टी डीलर से पूरी रकम वापस लौटाई
Sep 23 2023 4:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कामों से आप अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने एक बार फिर से एक परिवार की मदद की है।

IAS Deepak Rawat helped a family

विगत जनता दरबार की जनसुनवाई में आयुक्त ने फरियादी देवकी अधिकारी निवासी द्वाराहाट अल्मोडा व भूमि विक्रेता सतविंदर की समस्या के समाधान हेतु आज जनसुनवाई में बुलाया था। दोनों पक्षो को सुनने के पश्चात आयुक्त ने भूमि विक्रेता सतविंदर को एक सप्ताह के भीतर फरियादी को धनराशि का इंतजाम कर खाते में अंतरित करने को कहा था। आयुक्त कार्यालय में आये भूमि विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा देवकी अधिकारी के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है। जिस पर 2013 से परेशान फरियादी देवकी अधिकारी ने आयुक्त का धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि देवकी अधिकारी निवासी द्वारहाट ने वर्ष 2013 में सतविन्दर सिंह से ग्राम जयनगर तहसील रूद्रपुर में 1800 वर्ग फीट भूमि 12 लाख रूपये में क्रय की थी तथा धनराशि खाते में जमा की गई थी। पिछले 10 वर्षों से विक्रेता न तो 12 लाख रूपये वापस कर रहा था ना ही भूमि पर कब्जा दे रहा था। उन्हाेंने आयुक्त से 12 लाख की धनराशि वापस दिलाने की मांग की थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home