उत्तराखंड में भूकंप, इस जिले में डोली धरती, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है। पढ़िए पूरी खबर
Sep 25 2023 2:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की धरती एक बार फिर से कांप गई। सुबह लगभग 8:35 बजे यहां भूकंप आया।
Earthquake in Uttarkashi 25 September
आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिले भूकंप के लिहाज से जोन 5 में आते हैं, जिनमें उत्तरकाशी भी एक है। एक बार फिर से उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है। जैसे ही भूकंप आया, लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। तमाम रिसर्चर्स और वैज्ञानिकों ने पहले ही आशंका जताई है कि उत्तराखंड में कभी भी 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड में बार बार छोटे छोटे भूकंप आ रहे हैं, जो कि एक बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहे हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।