गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौके पर मौत
दुर्गम मार्ग और रात का वक्त होने की वजह से रेस्क्यू टीमों को शवों को खाई से निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।
Sep 26 2023 6:29PM, Writer:कोमल नेगी
खराब मौसम के बीच उत्तराखंड मे जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं।
Vehicle fell into deep ditch in Tehri
एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल से आई है। जहां सोमवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गम मार्ग और रात का वक्त होने की वजह से रेस्क्यू टीमों को शवों को खाई से निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को रोप के जरिए खाई में उतर कर शवों को रोप व स्ट्रेचर के जरिए खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। सोमवार को पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नैनबाग क्षेत्र मरोड़ बैंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम जरूरी उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर पता चला कि वाहन मे दो लोग सवार थे, लेकिन टीम के पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
रात के वक्त अंधेरे की वजह से शवों को खाई से बाहर नहीं निकाला जा सका। सोमवार को एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम ने रोप के जरिए खाई में उतर कर वाहन तक पहुंच बनाई और दोनों शवों को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। घटना के वक्त वाहन बड़कोट से देहरादून की ओर जा रहा था। तभी मरोड़ बैंड के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में विजय वालिया पुत्र रामचंद्र वालिया उम्र लगभग 53 वर्ष और पवन कुमार पुत्र रतन सिंह, उम्र 67 वर्ष की मौत हो गई। विजय वालिया देहरादून व पवन कुमार हरिद्वार के रहने वाले थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।