image: Brother and sister came under the grip of high tension line in Dehradun

देहरादून: बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए भाई-बहन, मौके पर मचा हड़कंप

देहरादून- सेलाकुई में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे मासूम भाई-बहन, भाई की हालत गंभीर
Sep 26 2023 7:29PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून के सेलाकुई में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर दो भाई बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों हादसे के वक्त पतंग उड़ा रहे थे।

Brother sister came under the grip of high tension line in Dehradun

उड़ते-उड़ते पतंग हाईटेंशन लाइन पर चली गई। डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे, इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों बुरी तरह झुलस गए।इस धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंच गए। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बीती शनिवार को हुआ। यहां 9 वर्षीय सोनिया और 6 वर्षीय मयंक पुत्र मनोज निवासी बायाखाला किराए के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। पतंग बिजली के तारों में फंस गई। दोनों भाई बहन डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे, इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों झुलस गए। इस धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंचे। इस हादसे में आनन-फ़ानन में दोनों को सेलाकुई स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में मयंक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home