देहरादून की अंजलि को बधाई, इंडियाजृ बेस्ट डांसर-3 के फाइनल में पहुंची
डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर-3' को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इनमें उत्तराखंड कि अंजलि भी शामिल हैं।
Sep 27 2023 8:22PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की हुनरमंद बेटियां हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
Dehradun Anjali in India Best Dancer 3 Final
इसी कड़ी में एक अच्छी खबर देहरादून से आई है। यहां रहने वाली अंजलि ने इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में जगह बना ली है। अंजलि अगर यूं ही शानदार प्रदर्शन करती रहीं तो वो इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब भी जीत लेंगी। अंजलि के टॉप-5 में पहुंचने से उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है। सभी लोग अंजलि के विनर बनने की दुआ कर रहे हैं। अंजलि ने कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 मेरे लिए उतार-चढ़ाव का एक सिलसिला रहा है। अंजलि ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रौशन करुंगी। अंजलि आज अपने हुनर के दम पर देश के हर हिस्से में पहचान बना चुकी हैं। आगे पढ़िए
इंडियाज बेस्ट डांसर-3 में उनकी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही। अंजलि बताती हैं कि जब टॉप-13 का सेलेक्शन हुआ तो मुझे पता चला कि विपुल कांडपाल और मैं इसमें जगह बनाने वाले अंतिम दो प्रतियोगी थे। इसके बाद से मेरे अंदर खुद को साबित करने की गहरी ख्वाहिश जाग उठी। आज टॉप-5 का हिस्सा बनना एक बेहतर एहसास है। अंजलि की उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि वह इस सीजन में टॉप-5 में एकमात्र महिला प्रतियोगी हैं। इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के देसी डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर-3' को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। अंजलि मंमगई, समर्पण लामा, अनिकेत चौहान, विपुल और शिवांशु सोनी, इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले में एक दूसरे के साथ टकराएंगे। इन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वो कंटेस्टेंट इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-3 का विनर होगा।