उत्तराखंड के 5 युवक दुबई में फंसे, सीएम धामी से की मदद की अपील
दुबई में फंस गए उत्तराखंड के पांच युवक, पासपोर्ट हुए जब्त, धामी से की वापस लाने की अपील, पढ़िए पूरी खबर
Oct 2 2023 10:49AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के पांच युवकों को दुबई में किसी फर्ज़ी कंपनी ने नौकरी का झांसा देखा धोखाधड़ी करते हुए उनको बंधक बना लिया है और उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं।
5 youths from Uttarakhand stranded in Dubai
वहीं जैसे ही उनके परिजनों को पता लगा कि उनके बेटों को बंधक बना लिया गया है और उनको भारत वापस नहीं आने दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने सीएम धामी से अपने बेटों को वापस लाने की गुहार लगाई है। युवकों के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। पांचों युवक उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। रोजगार की तलाश में दुबई गए पांच युवक काम न मिलने पर वहीं फंस गए हैं। परिजनों ने दुबई भेजने वाले एजेंटों को मामला बताया तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। आगे पढ़िए
इस पर एक युवक के परिजनों ने विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर युवकों को वापस बुलाने की गुहार लगाई है। दरअसल दो माह पूर्व ग्राम अंगदपुर हाल निवासी दिल्ली के दो एजेंटों ने उनके पुत्र अमित कुमार सहित दिलशाद, मोहसिन, नीरज व अभि को दुबई भेज था। एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला। अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए। साथ ही उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए। परिजनों ने जब एजेंटों से युवकों को वापस बुलाने के लिए कहा उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। हारकर परिजनों ने विदेश मंत्रालय अफसर एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर युवकों को भारत वापस बुलाने की गुहार लगाई है।