image: Cricketer rishabh pant reached badrinath kedarnath after recovery

फिट होते ही बदरी-केदार दर्शनों के लिए निकले ऋषभ पंत, जल्द होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी

ऋषभ पंत ने पहले बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई।
Oct 3 2023 2:17PM, Writer:कोमल नेगी

क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

rishabh pant reached badrinath kedarnath

वो एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके लिए पिछले कुछ महीने मुश्किलभरे रहे, लेकिन दस महीने बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत अब स्वस्थ हैं। उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मंगलवार को ऋषभ धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। ऋषभ पंत ने पहले बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई। ऋषभ की धार्मिक यात्रा के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। आगे पढ़िए

ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले हैं। फैंस भी अपने चहेते क्रिकेटर को मैदान में देखने का इंतजार कर रहे हैं, ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भीषण कार हादसे का शिकार हुए थे। घटना के वक्त ऋषभ अपनी मर्सिडीज बेंज में सवार होकर दिल्ली से अपने रुड़की स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हुए थे। ऋषभ की हालत में अब सुधार है। ठीक होते ही वह भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए दर्शनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे। उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप के बाद ऋषभ मैदान में वापसी कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home