अभी अभी: उत्तराखंड के इन जिलों में आया भूकंप, काफी देर तक हिली धरती
उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देहरादून, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल समेत पूरे प्रदेश भर मे भूकंप आया
Oct 3 2023 3:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
नैपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इसका असर उत्तराखंड दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिला है।
Earthquake in Uttarakhand Delhi NCR
इस भूकंप की वजह से काफी देर तक धरती हिलती रही। डर के मारे कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए। देहरादून, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल समेत पूरे प्रदेश भर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाके संवेदनशील जोन में आते हैं। आज एक बार फिर से भूकंप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर ली। भूकंप का केन्द्र नेपाल रहा। इससे पहले भी नेपाल विनाशकारी भूकंप की मार झेल चुका है। जब काफी देर तक धरती हिली तो लोगों के होश उड़ गए। 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।