मोटोरोला ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, इतनी कम कीमत में ऐसे धांसू फीचर्स ?
Jun 19 2017 4:47PM, Writer:कैलाश
हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो। वो फोन दिखने में लाजवाब हो, फीचर्स के लिहाज से बेहतरीन हो और खास बात ये है कि वो स्मार्टफोन कीमते के लिहाज बजट में शामिल हो। आम तौर पर कंपनियां भारत के कस्टमर्स के लिए ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही हैं। इसी कड़ी में भारत में मोटोरोला c plus आ रहा है। ये सस्ता स्मार्टफोन है और आपके लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है। इस फोन को कंपनी पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। फ्लिपकार्ट ने इस फोन के प्रमोशन के लिए अपने पेज पर बकायदा एक टीजर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले ये कंपनी भारत में Moto Z2 Play को लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन के लिए भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इससे पहले Moto C और Moto C Plus को अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। अब आपको बिना देर किए हुए इस स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं।
सबसे पहले आपको इस फोन के डिस्प्ले के बार में बता देते हैं। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5-इंच HD की बताई जा रही है। रैम के लिहाज से इस स्मार्टफोन को दो वैरियंट में बांटा गया है। पहला स्मार्टफोन 1 जीबी रैम वाला है। इसके अलावा दूसरा स्मार्टपोन 2 जीबी रैम वाला है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस स्मार्टफोन की ममेरी को 32 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में quad-core MediaTek MT6737 प्रोसेसर फिट किया गया है। इसके अलावा ये फोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है। अब बात कैमरा की कर लेते हैं। इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिहाज से ये स्मार्टफोन लाजवाब है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी फिट की गई है। इसके साथ ही ही इस स्मार्टफोन की कुछ खास बातें हैं।
इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन बेहतरीन है। इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये बेहद सस्ता स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन आपको 6 से 7 हजार रुपये के बीच मिल सकता है। इतनी कम कीमत में ऐसे फीचर्स आपको बहुत कम स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे। दरअसल आज स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत का मार्केट बेहद खास हो गया है। भारत का मार्कट आज दुनिया में तीसरे नंबर का मोबाइल मार्केट है। भारत के मोबाइल कस्टमर्स को कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन ही पसंद आ रहे हैं। इस वजह से तमाम कंपनियां यहां सस्ते से सस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना रही हैं। खैर इतना जरूर है कि मोटो सी प्लस भी इसी कड़ी का एक और शानदार स्मार्टफोन बन सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि आने वाले वक्त में ये स्मार्टफोन बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है।