उत्तराखंड: बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांड, लोगों की जान पर बन आई, बाल बाल बचे स्कूटी सवार
सांडों की वजह से स्कूटी सवार महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सांडों ने उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी।
Oct 5 2023 7:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सड़क पर घूमते आवारा सांड अब लोगों के लिए आफत बन गए हैं।
bull fight on highway in haldwani
आज यहां उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब तक दो सांड आपस में भिड़ गए। फिर तो सड़क पर ऐसा उधम मचा कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों की जान हलक में आ गई। सांडों की वजह से स्कूटी सवार महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सांडों ने उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। लोगों ने भी बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। ये नजारा नैनीताल रोड पर हल्द्वानी कोतवाली गेट के सामने देखने को मिला। यहां दो गुस्सैल सांड आपस में भिड़ गए। सांडों की चपेट में स्कूटी सवार आ गए। स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक गिरकर चोटिल हो गए। आगे पढ़िए
इस लड़ाई के बीच बच्चे और महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया। इस बीच पुलिस के कई जवान सांडों की लड़ाई को छुड़ाने लगे। काफी देर बाद कहीं जाकर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर से दोनों सांडों को अलग किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिसकर्मियों ने सांडों को भगा तो दिया, लेकिन वो फिर से भिड़ने की कोशिश करने लगे। ऐसे में पुलिस ने दोनों सांडों को अलग-अलग दिशा में खदेड़ा। तब जाकर माहौल सामान्य हो सका। सांडों की इस लड़ाई के चलते हाईवे भी काफी देर तक बाधित रहा। शहर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके बाद जाम को खुलवाने के लिए भी पुलिस को काफी पसीने बहाना पड़ा। लोगों का कहना है कि हल्द्वानी नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। इस वजह से कई हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।