उत्तराखंड में भीषण हादसे से मचा कोहराम, खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल
हादसे में जान गंवाने वाले लोग नैनीताल घूमने आए थे, लेकिन 7 लोगों के लिए ये सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
Oct 9 2023 3:01PM, Writer:कोमल नेगी
नैनीताल में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
Nainital bus accident 7 people dead
यहां सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार लोग नैनीताल घूमने आए हुए थे, लेकिन 7 लोगों के लिए ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 26 लोग घायल हुए हैं। अचानक हुए इस हादसे के बाद पीड़ितों के परिवार में कोहराम मचा है। घटना रविवार की है। आपदा कंट्रोल रूम की ओर से एसडीआरएफ को कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद रुद्रपुर, नैनीताल और खैरना से रेस्क्यू टीमों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। आगे पढ़िए
हादसे के वक्त बस में 33 लोग सवार थे। जो कि हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए थे। बस जिस खाई में गिरी, वो करीब 200 मीटर गहरी है। घने अंधेरे के बीच एसडीआरएफ ने पुलिस और अन्य टीमों के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान बस में सवार लोगों में से 26 लोगों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया, जबकि 7 लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। मरने वालों में 5 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी।