image: Uttarakhand Weather Update 16 October Snowfall in Kedarnath

बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी से चलने लगी शीतलहर, 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

रविवार को केदारनाथ मंदिर सहित केदारपुरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद केदारघाटी में विहंगम नजारे देखने को मिले।
Oct 16 2023 5:43PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है।

Uttarakhand Weather Update 16 October

यहां पिछले कई दिनों से मौसम खुशगवार बना हुआ है। सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा शहर के रोड और गलियों में पसर गया। मौसम विभाग ने आज पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों की बात करें तो यहां भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कल यानी 17 अक्टूबर को भी ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्टूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ है। सोमवार को बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना हो रही है। आज सुबह बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। विकासनगर में भी बारिश हो रही है, जबकि उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं। रविवार को केदारनाथ मंदिर सहित केदारपुरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान केदारघाटी में विहंगम नजारे देखने को मिले।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home