उत्तराखंड: ऑटों में मिला 92 हजार रुपये से भरा पर्स, नहीं डिगा ऑटो चालक का ईमान, पेश की मिसाल
ऑटो में मिले पर्स में 92 हजार रुपये थे। एक ऑटो चालक के लिए ये बड़ी रकम है, लेकिन पवन ने अपना ईमान डिगने नहीं दिया।
Oct 16 2023 7:11PM, Writer:कोमल नेगी
बदलते वक्त में ईमानदारी की बातें अक्सर बेमानी लगती हैं।
Rishikesh Auto Driver Pawan Honesty
हम हर वक्त इंसान के लालच और फरेब से जुड़ी खबरें देखते-पढ़ते हैं, लेकिन इसी दुनिया में ऑटो चालक पवन कुमार जैसे लोग भी हैं, जो गरीब भले ही हों, लेकिन अपने ईमान पर कायम रहते हैं। ऋषिकेश में पवन के ऑटो में एक विदेशी पर्यटक अपना पर्स भूल गया था। पर्स में 92 हजार रुपये थे। एक ऑटो चालक के लिए ये बड़ी रकम है, लेकिन पवन ने अपना ईमान डिगने नहीं दिया। वो रुपयों से भरा पर्स लेकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां पर्स जमा करा दिया। आज पवन की ईमानदारी के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। पुलिस ने भी ऑटो चालक की ईमानदारी पर उसकी तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई। पवन कुमार शिवाजी नगर में रहते हैं, वो ई-ऑटो चलाते हैं। बीते दिन पवन को अपने ऑटो में एक पर्स मिला। आगे पढ़िए
उन्होंने इसे खोला तो देखा कि उसमें 92 हजार रुपये रखे हुए थे। कोई और होता तो इतनी बड़ी रकम देखकर उसे लालच जरूर हो आता, लेकिन पवन कुमार ने यह रकम पुलिस के पास जमा करने का अहम निर्णय लिया। वो ई-ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज और शिव सिंह बिष्ट के साथ कोतवाली पहुंचे। वहां एसएसआई दर्शन सिंह काला से मुलाकात कर रकम मिलने का पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने बताया कि यह रकम किसी विदेशी की है। विदेशी पर्यटक जानकी झूला पुल के पास से ऑटो में बैठा और त्रिवेणी घाट चौराहे पर उतर गया। इस दौरान विदेशी पर्यटक अपना रुपयों से भरा पर्स ऑटो में ही भूल गया। फिलहाल पुलिस विदेशी पर्यटक की तलाश में जुटी है। उसके मिलते ही खोई हुई रकम उसे लौटा दी जाएगी। राज्य समीक्षा टीम पवन कुमार जैसे ईमानदार लोगों को सलाम करती है। आपकी इस खबर पर क्या राय है, हमें जरूर बताएं।