image: Kedarnath Weather Snowfall Rain Update 17 October

केदारनाथ जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, माइनस में चला गया तापमान

खराब मौसम के बावजूद यात्रियों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं आई है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच यात्री कई किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ धाम तक पहुंचे।
Oct 17 2023 3:31PM, Writer:कोमल नेगी

सीजन की पहली बर्फबारी के बाद केदारनाथ में विहंगम नजारे देखने को मिल रहे हैं।

Kedarnath Weather Update 17 October

यहां सोमवार को दूसरे दिन भी खूब बर्फबारी हुई। जिसके बाद धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को यहां बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई। हालांकि खराब मौसम के बावजूद यात्रियों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं आई है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच यात्री कई किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ धाम तक पहुंचे। यहां सोमवार को तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बारिश के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। आगे पढिए

केदारनाथ धाम में रविवार को भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। यहां सुबह से घने बादल छाए थे, दोपहर होते-होते बर्फ गिरने लगी। यहां करीब एक फीट तक बर्फ पड़ी, जिससे केदारनाथ धाम में तापमान काफी नीचे आ गया। खराब मौसम के चलते यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को भी यहां निर्माण कार्य नहीं हो सके। हालांकि बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु बड़ी तादाद में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को राहत देने की हर कोशिश की जा रही है। यहां अलाव की व्यवस्था की गई है। बर्फबारी से श्रद्धालुओं के चेहरे खिले हुए हैं। सोमवार को धाम के दर्शन करने आए श्रद्धालु बर्फ में खेलते नजर आए। अगर आप भी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखें। गर्म कपड़े और जरूरी दवाईयां अपने साथ ले जाना न भूलें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home