image: Garhwal Rifle jawan Shivanshu Gaur missing

उत्तराखंड में गढ़वाल राइफल का जवान लापता, तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन

शिवांशु गंगनहर के किनारे बने घाट पर नहा रहा था। इसी दौरान वो नहर के तेज बहाव में बह गया।
Oct 18 2023 2:11PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार के रुड़की से एक बुरी खबर आई है।

Garhwal Rifle jawan Shivanshu Gaur missing

यहां गढ़वाल रेजिमेंट का एक जवान गंगनहर में नहाते वक्त लापता हो गया। लापता जवान की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र की है। जहां 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान शिवांशु गौड़ गंगनहर में नहा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो नहर के तेज बहाव में बहने लगा, जब तक उसे बचाने की कोशिश की जाती तब तक शिवांशु लापता हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगनहर में सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आगे पढ़िए

शिवांशु गौड़ रुड़की में राइफलमैन के पद पर तैनात था। रविवार की शाम को शिवांशु अपने साथियों के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था। इस बीच शिवांशु मेहवड पुल के पास पहुंच कर वहां बने घाट पर नहाने लगा। नहाने के दौरान शिवांशु का संतुलन बिगड़ा और वो पानी के बहाव में बहता चला गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक शिवांशु लापता हो चुका था। उसके साथ मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कलियर थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन शिवांशु का पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद से जवान के परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि जवान की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home