उत्तराखंड: हाथ में सिगरेट, पुलिस कार के बोनट पर बैठ खिंचवाई फोटो, अब उतरी सारी हेकड़ी
ऋषिकेश के एक युवक ने सबको पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड पुलिस के वहां के बोनट पर बैठकर सिगरेट के कश लगाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
Oct 18 2023 8:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोशल मीडिया पर लाइक और सब्सक्राइब का भूत युवाओं पर ऐसा चढ़ा है कि वह मर्यादाएं और गरिमा को भूलकर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जो खुद उन्हीं पर भारी पड़ जाती हैं।
Person arrested who took photo sitting on police car bonnet
कहीं सड़क पर बैठकर शराब के दौर उड़ाए जाते हैं तो कोई बीच चौराहे पर खाट लगाकर आराम फरमाता हुआ नजर आता है। इधर ऋषिकेश के एक युवक ने सबको पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड पुलिस के वहां के बोनट पर बैठकर सिगरेट के कश लगाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। अब यह अलग बात है कि उनका यह फोटो उन्हें पर भारी पड़ गया और पुलिस ने उन्हें इस अब मर्यादित कृति के लिए गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़िए
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही थी, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। उक्त फोटो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल वायरल पोस्ट की जांच कर उक्त कृत्य को करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, वायरल पोस्ट की जांच में पुलिस की गाड़ी के बोनट में बैठे व्यक्ति का गंगा नगर ऋषिकेश में रहना ज्ञात हुआ, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 469 IPC तथा 67 C IT act में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को ऋषिकेश स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।