गढ़वाल में रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, भीषण आग लगने के बाद ड्राइवर की मौत
रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक (Devprayag truck accident) खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक में भी आग लग गई
Oct 19 2023 6:05PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं।
Truck fell into deep ditch in Devprayag
एक ऐसे ही दुखद सड़क हादसे की खबर देवप्रयाग क्षेत्र से आई है। यहां देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। इस दौरान ट्रक चालक जैसे-तैसे ट्रक से छिटका भी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी जान बच नहीं सकी। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में जान गंवाने वाला ट्रक चालक रेलवे की साइट पर सामान ले जाने का कार्य किया करता था। पुलिस ने ट्रक चालक का शव मौके से बरामद किया है।
वाहन चालक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है। पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्रेलर GJ 27 TD - 4402 जनासू मलेथा से रेलवे का सामान लेकर एलएनटी कैंपस सौड़ पौड़ी गढ़वाल आ रहा था। इसी दौरान ट्रक देवप्रयाग के पास भागीरथी पुल से पहले गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त ट्रक को चालक प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भरतपुर उत्तर प्रदेश चला रहा था। ट्रक के खाई में गिरते ही प्रमोद ट्रक से छिटक गया, उसकी मौत हो गई। वहीं वाहन के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे हाईवे पर हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।