गढ़वाल से देहरादून आई थी सुष्मिता, हाल में लगी थी सरकारी नौकरी, दर्दनाक हादसे में हुई मौत
हादसे के वक्त सुष्मिता अपने भाई के साथ टहल रही थी, तभी कॉलेज की दीवार भरभराकर ढह गई। हादसे में सुष्मिता की जान चली गई।
Oct 20 2023 6:00PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में डीएवी कॉलेज के पीछे की दीवार भरभराकर गिर गई।
Dehradun DAV College Wall Collapse
इस हादसे में सुष्मिता तोमर नाम की युवती की जान चली गई। सुष्मिता डिग्री कॉलेज में कनिष्क सहायक के पद पर कार्यरत थी। उसे हाल ही में जॉब मिली थी। घटना के वक्त सुष्मिता और उनका भाई रघुवीर तोमर कॉलेज के पास घूम रहे थे, तभी दीवार ढह गई और भाई-बहन इसकी चपेट में आ गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुष्मिता तोमर पुरोला की रहने वाली थीं। उसका भाई रघुवीर देहरादून के डीएवी कॉलेज में पढ़ता है। वह करनपुर में ही किराये पर रह रहा था। आगे पढ़िए
रात के वक्त दोनों भाई-बहन टहल रहे थे, कि तभी कॉलेज की दीवार ढह गई। बताया जा रहा है कि दीवार काफी पुरानी थी। हादसे के बाद गुस्साए छात्र संगठनों ने डीएवी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। देर रात बड़ी तादाद में कॉलेज गेट के पास पहुंचे छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय और मुख्य गेट के आगे नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने कहा कि करीब डेढ़ महीने पहले ही कॉलेज प्रशासन को जर्जर दीवार के बारे में बताया गया था, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। छात्रों ने कहा कि इस संबंध में संबंधित शिक्षकों व अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों को उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।