image: Woman murdered in Bhupatwala Haridwar

उत्तराखंड: घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटे ने बिस्तर पर पड़ी देखी लाश, मची चीख पुकार

दरवाजे में लगी कुंडी हटाकर कमरे में दाखि‍ल हुआ बेटा, सामने पड़ी थी मां की लाश; मंजर देख पैरों तले खि‍सक गई जमीन
Oct 21 2023 9:21AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Woman murdered in Bhupatwala Haridwar

उत्तरी हरिद्वार में घर में अकेली एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। खबर है लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या की गई। पुलिस टीमें गठित कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। खबर विस्तार से पढ़िए। हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शिवनगर निवासी महेश सैनी पेशे से टेलर हैं। महेश के दो बेटे हैं। एक बेटा हॉस्टल में रहकर पढ़ता है और दूसरा हरिद्वार में एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को महेश सैनी की पत्नी ममता घर पर अकेली थी। उनका बेटा अभय दोपहर घर पहुंचा तो दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी थी। वो दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो बिस्तर पर अपनी मां का शव देखा। आगे पढ़िए

शव बेड से नीचे लटका हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। अभय की चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। बाद में एसएसपी प्रर्मेंद्र डोभाल, एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौका मुआयना किया और जानकारी हासिल की। एसओजी और फारेंसिक टीमों ने भी सुराग जुटाए। वहीं, एक पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि लूटपाट के लिए हत्या को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस ने घर से कोई भी जेवर-नकदी आदि सामान गायब होने से इनकार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home