image: Do these tasks as soon as you buy a new car in Uttarakhand

उत्तराखंड में नई कार लेते ही जरूर निपटा लें ये काम, वरना पुलिस वसूलेगी चालान

नई गाड़ी पर एप्लाई फॉर का पर्चा चिपकाने से काम नहीं चलेगा। पुलिस ऐसे लोगों के चालान काट रही है, जो बिना नंबर प्लेट लगवाए सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं।
Oct 21 2023 2:15PM, Writer:कोमल नेगी

अगर आपने भी नवरात्र पर नई गाड़ी खरीदी है तो सड़क पर निकलने से पहले नंबर प्लेट जरूर लगवा लें। एप्लाई फॉर का पर्चा चिपकाने से काम नहीं चलेगा।

Do these tasks after buying new car in Uttarakhand

पुलिस ऐसे लोगों के चालान काट रही है, जो बिना नंबर प्लेट लगवाए वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। नवरात्रि में ऑटोमोबाइल मार्केट में भी उछाल है। लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं और नई गाड़ी को लेकर उत्साह इतना ज्यादा है कि लोग बिना नंबर प्लेट लगवाए सड़कों पर गाड़ी घुमा रहे हैं। डीलर्स की भी इसमें गलती है। नवरात्र में ज्यादातर वाहन बिना नंबर प्लेट डिलीवर हो रहे हैं। कुछ वाहनों में नंबर प्लेट की जगह पर आगे और पीछे एप्लाई फॉर का पर्चा चस्पा किया जा रहा है, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। ऐसे वाहनों के पुलिस रोज चालान कर रही है। देहरादून में हर दिन ऐसे 8 से 10 वाहनों के चालान हो रहे हैं। मोटर व्हीकल ऐक्ट में ऐसे वाहनों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

नंबर प्लेट लगवाना क्यों जरूरी है, ये भी जान लें। बिना प्लेट वाले वाहन के साथ अगर हादसा हो जाता है, तो क्लेम नहीं मिलता। रेड लाइट और ओवरस्पीड पर ऑनलाइन कैमरों से ऐसे वाहनों के चालान नहीं हो पाते। बिना प्लेट वाले वाहनों के जरिये अपराध की आशंकाएं भी बढ़ जाती हैं, इसलिए गाड़ी पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि सभी वाहन डीलरों को पहले ही नोटिस भेजे जा चुके हैं कि नंबर प्लेट के बिना वाहन डिलीवर ना करें। विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगा। साथ ही, डीलर के ट्रेड प्रमाण-पत्र के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। चालान से बचने के लिए वाहन स्वामी वाहन खरीदने से पहले आरटीओ में नंबर बुक करवा सकते हैं। ज्यादातर डीलर वाहन खरीदने के तीन से चार दिन या एक सप्ताह के भीतर नंबर प्लेट देते हैं, लेकिन अगर नंबर प्लेट जल्दी चाहिए तो आरटीओ में संपर्क किया जा सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home