image: BJP MLA Bansidhar Bhagat playing Dashrath role in Ramlila

उत्तराखंड: ये हैं रामलीला में दमदार अभिनय करने वाले BJP विधायक, हर कोई करता है तारीफ

वो हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में वो भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते दिख रहे हैं।
Oct 21 2023 5:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। कभी अपपने बयानों तो कभी अपने अभिनय से वो सुर्खियों में बने रहते हैं।

Bansidhar Bhagat playing Dashrath role in Ramlila

वो बीते कई सालों से रामलीला में दशरथ का दमदार किरदार निभाकर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं। वो हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में वो भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि हर साल होने वाली शारदीय नवरात्रि में विधायक बंशीधर भगत रामलीला के किरदार में डूबे नजर आते हैं। रामलीला में उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय भी किया है। फिलहाल बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं। बंशीधर भगत ने कहा कि मैं रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका में हूं तो मैं उस किरदार में ढल जाता हूं। उन्होंने माना कि जैसा किरदार वो निभा रहे हैं वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए। कैकई का अभिनय निभाने वाले सुंदर का कहना है कि वो पिछले 6 सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे हैं. उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home