image: Bulldozer action encroachment removed in Dehradun

देहरादून में गरजा बुलडोजर, धार्मिक स्थल तोड़ने पर हंगामा, लोगों ने काटा बवाल

देहरादून में धार्मिक स्थल का हिस्सा तोड़ने पर हंगामा, नेशनल हाईवे की साढ़े सात मीटर जमीन पर था कब्जा
Oct 22 2023 3:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एनएचएआई ने शनिवार को देहरादून आईएसबीटी के पास सख्त एक्शन चलाया।

Bulldozer action in Dehradun

यहां अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल का हिस्सा तोड़ दिया गया। बताया जा रहा था कि इसकी वजह से साढ़े सात मीटर राजमार्ग पर कब्जा किया हुआ था। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से करीब साढ़े सात मीटर हिस्सा राजमार्ग का कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने भारी हंगामा किया। हंगामे को शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इस कारण क्षेत्र में लंबा जाम भी लगा। एनएचएआई डोईवाला खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि आईएसबीटी के पास इस धार्मिक स्थल को अतिक्रमण कर बनाया गया था। इसे लेकर पहले भी चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन बार बार चेतावनियों के बाद भी यहां साढ़े सात मीटर के हिस्से को मुक्त नहीं किया जा रहा था। आगे पढ़िए

ऐसे में एनएचएआई की टीम पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंची थी। इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किया गया हिस्सा तोड़ दिया गया। उधर, एनएचएआई की कार्रवाई की सूचना के बाद समुदाय विशेष के कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने वहां पर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। मौके पर मौजूद लोगों ने राजमार्ग प्राधिकरण की इस कार्रवाई को गलत ठहराया। भारी संख्या में मौजूद रही पुलिस फोर्स लोगों को काफी समझाया। लेकिन भीड़ हंगामा करती रही। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स की तैनात रही। हालात नियंत्रण में है। रात में भी यहां पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home