image: CM Pushkar Singh Dhami YouTube Channel Silver Button

मुख्यमंत्री धामी के यूट्यूब चैनल ने किया कमाल, हासिल किया सिल्वर बटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। आप भी पढ़िए पूरी खबर
Oct 22 2023 4:27PM, Writer:कोमल नेगी

जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बड़ी भूमिका है। इसके माध्यम से लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंच रही है।

CM Dhami YouTube Channel Silver Button

लोगों को प्रदेश में चल रही बड़ी परियोजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर मिल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। अब यूट्यूब ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री को यूट्यूब से प्राप्त प्रमाणपत्र भेंट किया। आगे पढ़िए

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने विभागाध्यक्षों से कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है। इसके माध्यम से आमजन को उनके संग जुड़ने का मौका मिला है। लाखों की तादाद में सबस्क्राइबर्स होने के चलते अब यूट्यूब ने मुख्यमंत्री के आफिशियल चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें सिल्वर बटन मिलने के लिए खूब बधाईयां मिल रही हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home