image: Products which have no gst tax-0617

इन प्रोडक्ट्स पर जीरो GST, नहीं देना पड़ेगा कोई भी टैक्स, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

Jun 23 2017 7:43PM, Writer:Shantanu

30 जून आधी रात के बाद से भारत की टैक्स व्यवस्था हमेशा के लिए बदलने वाली है। संसद के केंद्रीय भवन से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बदलाव की शुरूआत करेंगे। जीएसटी की लॉन्चिंग के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 1 जुलाई से पूरे देश में GST लागू हो जाएगा। यानि एक देश एक टैक्स, इस से पहले जितने भी टैक्स लगते थे वो सब खत्म हो जाएंगे केवल एक टैक्स लगेगा। उस से पहले ही सरकार ने कई सारे उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। यानि इन उत्पादों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका मतलब ये हुआ कि इन उत्पादों को खरीदने पर आपकी जेब नहीं कटेगी। खास बात ये है कि जिन वस्तुओं पर जीरो जीएसटी है वो रोजमर्रा के इस्तेमाल की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्‍साइज एंड कस्‍टम्‍स ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है।

इन वस्तुओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं। जिस से खरीदारी करते समय आपको पता रहे कि किस पर टैक्स देना है और किस पर नहीं देना है। गुड़, दूध, दही, अंडा, लस्सी, बिना पैकिंग वाला पनीर जीरो जीएसटी के दायरे में है। इसके अलावा बीन्स, मुरमुरा, ब्रेड, मछली, पोल्ट्री उत्पाद, चावल, गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, ओट्स, रागी जैसे अनपैक्ड फूड्स पर भी जीरो जीएसटी है। नारियल पानी, बादाम, काजू, पिस्ता, ताजे फल, खजूर, अंजीर, ताजी हल्दी, चाय की बिना प्रोसेस की हुई पत्तियों पर भी जीरो GST है। हैंडलूम, पशु, बटर मिल्क, पेड़ पौधों पर भी जीरो जीएसटी है। सिंदूर, स्टांप, जूडीशियल पेपर, प्रिंटेड किताबें, न्यूजपेपर, चूड़ियां, एजुकेशन सर्विस, मीट, कुमकुम, बिंदी, पापड़, कॉन्ट्रासेप्टिव पर भी जीरो जीएसटी है। पलमीरा जैगरी, नमक, काजल, फूल वाली झाड़ू, बच्चों की ड्राइंग और कलरिंग बुक, बिना ब्रांड का हनी, ताजी सब्जियां, अनब्रांडेड आटा और मैदा के साथ बेसन, प्रसाद भी जीरो जीएसटी के दायरे में है।

तो आपे पढ़ा ये सारे उत्पाद ऐसे हैं जो जीरो जीएसटी के दायरे में आते हैं। यानि इनकी खरीदारी पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। ये ग्राहकों के लिए सरकार का तोहफा है। खास बात ये है कि ये सारी वस्तुएं रोजमर्रा के इस्तेमाल में आती हैं। इनमें से ज्यादातर रसोई से संबंधित हैं। इस तरह से जीएसटी लागू होने के बाद आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ कम हो जाएगा। हालांकि बाकी के उत्पादों पर GST का क्या असर होगा ये लागू होने के बाद पता चलेगा। फिलहाल तो ये लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है। इस तरह से जीएसटी लागू होने का फआयदा ग्राहकों को जरूर मिलेगा। सरकार ने इसके लिए भी कई उपाय कर रखे हैं। जीएसटी के जरिए मिलने वाली छूट सीधे ग्राहकों को मिले इसका भी इंतजाम किया गया है। ऊपर जितने भी उत्पाद बताए हैं इनको खरीदने पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home