उत्तराखंड के रिटार्यड फौजियों के लिए खुशखबर, रानीखेत में एक नवंबर से शुरू होगी भर्ती
रानीखेत में होने वाली डीएससी भर्ती में कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर
Oct 25 2023 6:21PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के लोगों में देश सेवा के लिए खूब जुनून दिखता है।
Uttarakhand Defense Security Service Recruitment
यहां रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक तमाम सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर समाज की सेवा में योगदान देते रहे हैं। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर से रिटायर्ड ऐसे जांबाज पूर्व सैनिक अब एक बार फिर सेना का हिस्सा बन सकते हैं। इन्हें डीएससी में भर्ती किया जाएगा। रानीखेत में डीएससी भर्ती एक नवंबर से शुरू होगी। जिसमें शारीरिक रूप से शेप-वन कैटेगरी वाले जवानों को डिफेंस सिक्योरिटी सर्विस में शामिल होने का अवसर मिलेगा। भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है। दस्तावेंजों की जांच एक नवंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी। रानीखेत में होने वाली भर्ती में कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे। आगे पढ़िए
सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए अवकाश प्राप्ति की अवधि दो, जबकि सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए पांच वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही जनरल ड्यूटी में 30 नवंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले हिस्सा ले सकते हैं। आयु 46 वर्ष से कम व मेडिकल केटेगरी शेप-वन होनी चाहिए। वहीं, एसडी के लिए 30 नवंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत्ति होनी चाहिए। भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस, शैक्षणिक व एक्स टीए पर्सनल प्रपत्र के साथ एटीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति और 16 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। दस्तावेजों की जांच एक नवंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी। प्रारंभिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदंड परीक्षा दो नवंबर को सुबह 5:30 बजे से होगी। अगर आप भी सेना से रिटार्यड हैं और एक बार फिर देश की सेवा करना चाहते हैं तो इस अवसर को हाथ से जाने न दें। रोजगार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें।