उत्तराखंड से दूसरे राज्यों में जाने वाले ध्यान दें, अब फर्जी ढाबों में नहीं रुकेंगी बस..पढ़िए नई लिस्ट
पिछले दिनों ढाबों पर यात्रियों संग लूट-खसोट की शिकायत मिली थी। जिस पर सीएम धामी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।
Oct 26 2023 5:53PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड से लंबे रूट पर सफर करने के दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक है ढाबों पर होने वाली लूट-खसोट। सुविधाएं कम मिलती हैं और शुल्क ज्यादा लिया जाता है।
List of dhabas contracted by Uttarakhand Roadways
इस समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने लंबे मार्गों पर बसों के ठहराव तय कर दिए हैं। साथ ही ढाबों से अनुबंध भी किया गया है। पिछले दिनों ढाबों पर यात्रियों संग लूट-खसोट की शिकायत मिली थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद एक ढाबे का अनुबंध भी खत्म कराया गया था। ये भी पता चला कि कई जगह ड्राइवर-कंडक्टर अपनी मर्जी से ढाबों पर बसों को रोक रहे थे। इन तमाम बातों को देखत हुए गुरुवार को निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने नए अनुबंध की सूचना जारी कर बसों का ठहराव इन्हीं पर करने के सख्त आदेश दिए हैं। परिचालकों को क्यूआर-कोड स्कैन मशीन के जरिए ढाबे की रसीद लेने के आदेश भी दिए गए हैं। चलिए अब आपको लंबी दूरी के मार्गों और यहां पर अनुबंधित ढाबों के बारे में बताते हैं, ताकि आप ढाबों पर होने वाली लूट से बच सकें। आगे देखिए लिस्ट
दिल्ली-नैनीताल, टनकपुर मार्ग पर
मेला रेस्टोरेंट गजरौला अमरोहा : अल्मोड़ा, बागेश्वर, भवाली, हल्द्वानी, काशीपुर, टनकपुर व लोहाघाट डिपो की दिल्ली से नैनीताल व टनकपुर आने वाली बसों का ठहराव।
शिवम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ : काठगोदाम, रामनगर, रानीखेत, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली से नैनीताल व टनकपुर जाने वाली बसों का ठहराव।
नैनीताल, टनकपुर-दिल्ली मार्ग पर
कान्हा श्याम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ : काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, रानीखेत, बागेश्वर व टनकपुर डिपो की नैनीताल/टनकपुर से दिल्ली जाने वाली बसों का ठहराव।
देहरादून/हरिद्वार-अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग पर
हिमाचल ढाबा मनका-मनकी अंबाला : ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, रामनगर व काशीपुर डिपो की बसों का ठहराव।
चंडीगढ़ ढाबा मनका-मनकी अंबाला : देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व टकनपुर की बसों का ठहराव।
देहरादून-नैनीताल, टनकपुर मार्ग पर
कान्हा श्याम ढाबा नजीबाबाद बिजनौर : देहरादून, नैनीताल व टनकपुर मंडल क्षेत्र की समस्त बसों का ठहराव। जो बसें कानपुर, लखनऊ व मुरादाबाद जाएंगी वह भी यहीं रुकेंगी।