उत्तराखंड: मां ने डांटा तो दिल्ली की बस में बैठकर भाग गई 12 साल की बच्ची, मची अफरा तफरी
इस बीच बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि बच्ची सुरक्षित है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Oct 26 2023 8:20PM, Writer:कोमल नेगी
आजकल बच्चे छोटी-छोटी बात पर ऐसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं, जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
Girl runs away after being scolded by mother in Nainital
कहीं मोबाइल न मिलने की वजह से बच्चों के आत्महत्या कर लेने की घटना हुई है तो कहीं किसी ने माता-पिता की डांट से गुस्सा होकर जान दे दी। नैनीताल में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां 12 वर्षीय छात्रा बुधवार को मां की डांट से क्षुब्ध होकर हल्द्वानी पहुंच गई। जिसके बाद वह दिल्ली की बस में सवार हो गई। परिजनों के बस स्टेशन आकर सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि वह काफी देर पहले ही रोडवेज बस में बैठकर चली गई है। इससे घरवाले बेहद परेशान हो गए। आगे पढ़िए
बाद में परिचालक को छात्रा का फोटो भेजा गया, जिसके बाद बच्ची को रास्ते में रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को 12 साल की एक बच्ची दोपहर 12 बजे हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गई। बच्ची ने अपना टिकट भी कटवाया। इस बीच परिवार के लोग भी स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। कैमरे खंगाले जाने पर बच्ची स्टेशन में दिखाई दी। फिर सीसीटीवी के आधार पर दिल्ली रूट के परिचालक अख्तर चौधरी को फोन कर पूरा मामला बताया गया। परिचालक ने बच्ची के बस में सवार होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजन पिलखुवा में हाईवे पर पहुंचे, जहां बच्ची को उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची मां की डांट से नाराज थी, वो घर से भागने की कोशिश कर रही थी। इस बीच बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि बच्ची सुरक्षित है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।