उत्तराखंड में भारत चीन बॉर्डर से आई दुखद खबर, चट्टान से गिरकर ITBP जवान की मौत
पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां चट्टान से गहरी खाई में गिरकर ITBP जवान की मौत हो गई।
Oct 31 2023 1:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है।
ITBP jawan Trimohan Singh dies in Pithoragarh
यहां चट्टान से गहरी खाई में गिरकर ITBP जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी जवान भारत-चीन सीमा पर स्थित पोस्ट पर सामान छोड़कर पैदल लौट रहे थे। अन्य जवानों के साथ जवान त्रिमोहन सिंह अग्रिम चौकी तक सामान छोड़ने गए थे। रविवार शाम करीब पांच बजे मैन सिंह टॉप से लीलम की ओर आते समय ये हादसा हो गया। जवान त्रिमोहन सिंह साथ आए साथी हितेश कुमार ने इसकी सूचना अपनी यूनिट मुनस्यारी को दी। सूचना पाकर आईटीबीपी जवान रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। उनका शव खाई से निकालकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन से यूपी के लिए भेज दिया गया है।