उत्तराखंड-नेपाल के बीच उड़ान भरेंगे यात्री, केदारनाथ-पशुपतिनाथ के बीच हेली सेवा की तैयारी
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको उत्तराखंड से नेपाल के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस देखने को मिल सकती है।
Oct 31 2023 5:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड अब हवाई नेटवर्क से लगातार जुड़ रहा है।
Helicopter service from Dehradun to Kathmandu
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको उत्तराखंड से नेपाल के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस देखने को मिल सकती है। जी हां उत्तराखंड सरकार देहरादून से नेपाल के काठमांडू तक हवाई सर्विस की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार की योजना पशुपति नाथ से केदारनाथ के बीच हेली सर्किट तैयार करने की है। दून से काठमांडू के बीच हेली सर्विस के लिए अलग अलग कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। आगे पढ़िए
सभी कंपनिया प्रस्ताव में रूट, किराए और स्टॉपेज से संबंधित जानकारियां देंगी। अगर कंपनियां इसमें दिलचस्पी दिखाती हैं, तो प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा। काठमांडू से देहरादून के बीच अलग अलग जो हेलीपेड पड़ते हैं, उन्हें भी इन सर्किट से जोड़ने का इरादा है। आपको बता दें कि अभी देहरादून से नेपाल के महेन्द्रनगर के लिए बस सर्विस है, जिसमें 13 से 14 घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में हेली सर्विस से जुड़ने के बाद वक्त की बहुत बचत होगी। इससे पशुपति नाथ और केदारनाथ के श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी। देखना है आगे क्या होता है।