उत्तराखंड: कई साल लिव इन में रहने के बाद हैवान बना नदीम, प्रेमिका को बेरहमी से मार डाला
नदीम ने ममतेश को कई सपने दिखाए, उसके संग खेलता रहा और जब मन भर गया तो उसकी हत्या कर दी। जानिए पूरा मामला
Nov 1 2023 5:08PM, Writer:कोमल नेगी
घटना साल 2020 की है। हरिद्वार के रानीपुर में रहने वाली 22 साल की ममतेश उर्फ रेखा को नदीम नाम के युवक ने अपने प्यार के जाल में फंसाया।
Haridwar Nadeem and Rekha live in case
नदीम ने शादी के सपने दिखाए और ममतेश उर्फ रेखा की भावनाओं संग खेलता रहा। कई साल रिश्ते में रहने के बाद जब मन भर गया तो नदीम ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया था। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने अब दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर बीस हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया गया है। अर्थ दंड न भुगतने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगताना होगा। शासकीय अधिवक्ता विनय गुप्ता ने बताया कि गांव गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी शख्स ने थाना पिरान कलियर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
शिकायत में बताया गया कि पीड़ित की बेटी ममतेश उर्फ रेखा को 6 अगस्त 2020 की सुबह एक रिश्तेदार धनौरी की फैक्ट्री पर छोड़कर आया था। बाद में ममतेश को आरोपी नदीम अपनी बाइक पर बैठाकर कलियर के एक होटल में ले गया। इसके बाद से ममतेश की कोई खबर नहीं मिली, वो लापता हो गई। नदीम से पूछा गया तो वो परिजनों को बरगलाता रहा। दो दिन बाद पुलिस को एक लाश मिली, जो कि ममतेश की थी। पुलिस पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था। नदीम की गिरफ्तारी हुई तो उसने बताया कि विवाह के लिए मना करने पर उसने ममतेश की गंगनहर में फेंककर हत्या कर दी थी। कोर्ट ने अब नदीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।