image: Uttarakhand Roadways buses will not be banned in Delhi

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वालों के लिए आ गई अच्छी खबर, दूर हो गई रोडवेज बस की टेंशन

पिछले दिनों जिस तरह की खबरें प्रसारित की गईं, उससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन आप टेंशन न लें।
Nov 2 2023 1:25PM, Writer:कोमल नेगी

पिछले दिनों एक खबर ने उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाए रखीं।

Uttarakhand Roadways buses will not be banned in Delhi

खबर में लगातार ये कहा जा रहा था कि दिल्ली में पॉल्यूशन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। इस तरह की खबरें लगातार सामने आने से यात्री परेशान थे, उनमें भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब परिवहन विभाग ने स्थिति साफ कर दी है। परिवहन विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी अथवा बीए-06 मॉडल डीजल वाहनों के संबंध में दिल्ली की ओर से सर्कुलर जारी किया गया था। वह पत्र हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के सिटी, टाउन, एनसीआर क्षेत्र से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों के संबंध में जारी किया गया है।

पत्र के अनुसार एनसीआर क्षेत्र से प्रारंभ होने वाली व दिल्ली में जाने वाली बसों के लिए ही इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी, बीएस-6 मॉडल के वाहनों के मानक लागू होंगे। इस लेटर में उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं किया गया है। इसका मतलब साफ है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी। इस तरह परिवहन विभाग ने यात्रियों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। उत्तराखंड से दिल्ली के बीच बसों का संचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। आप भी इस खबर का संज्ञान लें और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भ्रम की स्थिति से बचा जा सके। राज्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home