image: Uttarakhand Pithoragarh Cyber Crime Police Action

उत्तराखंड: ऑनलाइन मंगाया 23 हजार का सामान, हाथ में आया खाली डिब्बा, दंग रह गया युवक

खबर पिथौरागढ़ से आई है। यहां ऑनलाइन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला।
Nov 2 2023 5:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के साममले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक खबर पिथौरागढ़ से आई है।

Pithoragarh Cyber Crime case

यहां ऑनलाइन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला। शिकायत पर पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी। वड्डा पिथौरागढ़ निवासी दीपक सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने अमेजन से 23 हजार रूपये के पंखे मंगाये थे। सामान का भुगतान कर दिया, परन्तु सामान की जगह खाली डिब्बा मिला और अब पैसे भी वापस नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल ने आवश्यक कार्यवाही कर युवक के पूरे पैसे उसके खाते में वापस दिलाए। दीपक सिंह ने पिथौरागढ़ पुलिस की सराहना करते हुए ई-मेल के माध्यम से धन्यवाद प्रकट किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home