image: Uttarakhand High Court New Chief Justice Ritu Bahri

उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिली नई मुख्य न्यायाधीश, जानिए आखिर कौन हैं जस्टिस रितु बाहरी

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। तब से चर्चाएं थीं कि रितु बाहरी हाईकोर्ट की न्यायाधीश बनाई जा सकती हैं।
Nov 3 2023 3:33PM, Writer:कोमल नेगी

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश रह चुकीं रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश होंगी।

Uttarakhand High Court New Chief Justice Ritu Bahri

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। तब से चर्चाएं थीं कि रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की न्यायाधीश बनाई जा सकती हैं। ऐसा ही हुआ भी। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलिजियम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। अब रितु बाहरी को उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि 26 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। अब इस पद पर रितु बाहरी की नियुक्ति हुई है, जो कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश रह चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलिजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home