image: Uttarakhand Pithoragarh Nikita Chand won gold medal in boxing

उत्तराखंड के बडालू गांव की बॉक्सर बिटिया ने रचा इतिहास, एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

पहाड़ के पिथौरागढ बड़ालू गांव की बेटी निकिता चंद ने रचा इतिहास, कजाकिस्तान मे मिला स्वणॅ पदक।
Nov 4 2023 3:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बहुत बहुत बधाई। संसाधनों की कमी के बावजूद उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं।

Pithoragarh Nikita Chand won gold medal in boxing

पिथौरागढ़ के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। बकरी पालक पिता की इस होनहार बिटिया ने महज 8 साल की उम्र में ही मुक्केबाजी को अपना लक्ष्य बना लिया था, और गांव से निकलकर एशियन चैंपियनशिप तक का सफर तय किया। मूनाकोट के बड़ालू गांव में किसान परिवार में जन्मी निकिता चंद का परिवार आज भी गरीबी में जीवन जीता है। पिता सुरेश चंद खेती-बाड़ी और बकरी पालन कर परिवार का पेट भर रहे... जब गाँव के प्रधान डीडी जोशी जोशी ने निकिता चंद की इस सफलता के बारे मे पिता सुरेश चंद को बताया तो वो भावुक हो गये निकिता की इस सफलता पर समूचे पिथौरागढ वड्डा क्षेत्र और बडालू मे खुशी की लहर है सभी लोग निकिता चन्द की सफलता पर घर जाकर खुशी बाॅट रहे है। शाबाश बिटिया ऐसे ही समूचे पिथौरागढ और उत्तराखंड को गौरवान्वित करते रहो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home