image: Infocus launch turbo 5 smartphone

सिर्फ 10 हजार रुपये का बेहतरीन स्मार्टफोन, एप्पल और सैमसंग जैसे दिग्गज हुए हैरान

Jun 28 2017 5:54PM, Writer:जाहिद

आज हम आपके सामने एक और स्मार्टफोन लेकर आए हैं। यकीन मानिए अपने फीचर्स, लुक और स्पेसिफिकेशन की वजह से ये बेस्ट स्मार्टफोन एप्पल और सैमसंग को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि कम कीमत पर आपके लिए ये शानदार तोहफा लेकर आया है। मोबाइल कंपनी इनफोकस ने टर्बो 5 लॉन्चिंग कर डाली है। खास बात ये भी है कि ये फोन एमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन के फीचर्स, लुक और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिल गई है। आइए अब आपको बिना देर किए हुए इस स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले बात इस स्मार्टफोन की बैटरी की कर लेते हैं। इस स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्मार्टफोन की बैटरी कितनी पावरफुल होगी। इसके अलावा इस फोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिजलूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्स का क्वॉड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में माली T720 GPU फिट किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी गई है। मेमरी की बात करें तो इस फोन में 16GB की इंटरनल मेमरी दी गई है। इस मेमरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। अब बात इस स्मार्टफोन के कैमरा की कर लेते हैं। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा। अब बात कनेक्टिविटी की कर लेते हैं। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और GPS/A-GPS दिया गया है।

खास बात ये भी है इस फोन की बैकसाइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से शुरू बताई जा रही है। कुल मिलाकर कहें तो ये बेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये स्मार्टफोन ऐप्पल और सैमसंग के बड़े स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। दरअसल आज के दौर में लोग सस्ते स्मार्टफोन की तरफ फोकस कर रहे हैं। इस वजह से कंपनियों के बीच एक होड़ सी लग गई है कि सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया जाए। इनफोकस के अलावा ओपो, शाओमी जैसी कंपनियां इस वक्त सस्ते स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं। ऐसे में ये स्मार्टफोन आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि आने वाले वक्त में ये स्मार्टफोन बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home