देहरादून वाले ध्यान दें, कल घर से निकलेंगे तो मिलेगा तगड़ा जाम, पढ़ लीजिए पूरा ट्रैफिक प्लान
शहर में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। कहां-कहां रूट डायवर्ट रहेगा, ये भी नोट कर लें।
Nov 8 2023 7:25PM, Writer:कोमल नेगी
दिवाली का त्योहार करीब है, ऐसे में हर कोई शॉपिंग में व्यस्त है। इस बीच देहरादूनवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप भी कल शॉपिंग के लिए बाजार जा रहे हैं तो ट्रैफिक रूट देखना न भूलें।
Dehradun traffic plan for 9th November
दरअसल उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कल गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिकरत करेंगी। इसके चलते यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्ट का प्लान जारी किया है। शहर में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। कहां-कहां रूट डायवर्ट रहेगा, ये भी नोट कर लें। ऋषिकेश की ओर देहरादून आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे। सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात को रोका जाएगा। आगे पढि़ए
कारगी चौक से सभी भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा। हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। पोंटा व विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे। परेशानी से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से दुपहिया वाहनों व आवाजाही के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि गुरुवार को वो ऊपर बताए गए मार्गों का कम से कम प्रयोग करें, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत से बचा जा सके।