image: tractor trolley hadsa devendra kumar death in dehradun

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 19 साल के लड़के की मौत, दूसरा घायल

हादसे में मारा गया युवक मजदूरी करता था, ताकि परिवार का पेट भर सके। बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसकी जान चली गई।
Nov 9 2023 8:31AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में बुधवार को कई जगह हादसे हुए। काशीपुर में जहां कार-पिकअप की भिड़ंत में दो लोगों की जान चली गई तो वहीं देहरादून के प्रेमनगर में भी दर्दनाक हादसा हुआ है।

tractor trolley hadsa dehradun

यहां नकटपुर बैंड कोटरा संतूर के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त 19 साल का देवेंद्र कुमार पुत्र नैन सिंह और 16 साल का आर्यन पुत्र पप्पू ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कोटला संतूर की ओर जा रहे थे, पर किसे पता था कि रास्ते में अनहोनी हो जाएगी। जैसे ही युवक नकटपुर बैंड के पास पहुंचे। एक ढलान पर उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आर्यन को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में एडमिट कराया गया है। आर्यन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारा गया देवेंद्र मजदूरी करता था। जवान बेटे की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home