image: Son killed mother in Tehri Garhwal

Uttarakhand: गढ़वाल में निर्दयी बेटे ने मां को बेरहमी से मार डाला, रात भर लाश के पास बैठा रहा

Son killed mother in tehri सुबह गांव की एक महिला दूध लेने के लिए आरोपी के घर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
Nov 11 2023 6:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है।

Son killed mother in Tehri Garhwal

यहां एक बेरहम बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी। शुक्रवार रात मां की हत्या करने के बाद बेटा पूरी रात मां के शव के पास ही बैठा रहा। जब सुबह गांव की एक महिला दूध लेने के लिए आरोपी के घर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला वहां से भागी और अन्य ग्रामीणों को इस बारे में बताया। ये पूरा मामले चंबा थाना क्षेत्र के स्वाडी गांव का है। जानकारी के मुताबिक आकाश अपनी मां कमलेश के साथ स्वाडी गांव में ही रहता है। आकाश बेरोजगार है। शुक्रवार रात 11 बजे मां ने बेटे को नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहा तो बेटे को गुस्सा आ गया। इस दौरान गुस्से में आकर आकाश ने अपनी मां के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िए

पुलिस के मुताबिक आकाश ने ये बात किसी से नहीं बताई और पूरी रात मां के शव के पास ही बैठा रहा। सुबह जब गांव की ही एक महिला आकाश के घर दूध लेने पहुंची तो देखा कि कमलेश देवी मृत पड़ी हुई है और आकाश उसके शव के बैठा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।चंबा थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हत्यारोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का घर गांव से थोड़ा हटकर किनारे पर है, जिस कारण ग्रामीणों को रात में घटना का पता नहीं चल पाया। जब सुबह एक ग्रामीण महिला आकाश के घर दूध लेने के लिए पहुंची, तो उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। आकाश के पिता रविंद्र प्रसाद देहरादून में कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं। आकाश की बहन की शादी हो चुकी है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home