image: Delhi Dehradun Expressway New Dat Kali Tunnel

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर नई सुरंग में फर्राटा भरने लगे वाहन, जानिए इसकी खूबियां

Delhi Dehradun Expressway New Dat Kali Tunnel इन दिनों दून से दिल्ली जाने वाले वाहन नई सड़क और नई सुरंग से होकर गुजर रहे हैं।
Nov 15 2023 4:10PM, Writer:कोमल नेगी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Delhi Dehradun Expressway New Dat Kali Tunnel

इसी कड़ी में डाटकाली मंदिर के पास बनाई गई नई सुरंग और आशारोड़ी की तरफ से डेढ़ किमी हिस्से में नई सड़क को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। छह लेन में बनने वाली इस सड़क के एक हिस्से में इन दिनों ट्रैफिक गुजारा जा रहा है, जबकि दूसरे हिस्से में युद्धस्तर पर काम जारी है। इन दिनों दून से दिल्ली जाने वाले वाहन नई सड़क और नई सुरंग से होकर गुजर रहे हैं। आशारोड़ी से डाटकाली टनल तक करीब साढ़े तीन किमी हिस्से में निर्माणाधीन छह लेन सड़क के एक हिस्से (तीन लेन) का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। डेढ़ किमी के दूसरे हिस्से में (तीन लेन) पुरानी सड़क पर काम शुरू कर दिया गया है। आगे पढ़िए

इसलिए इस सड़क के ट्रैफिक को नई सड़क पर डायवर्ट किया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि पहली लेन का काम तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के तहत गणेशपुर (यूपी) से आशारोड़ी (उत्तराखंड) के बीच 19.78 किमी हिस्से का काम तीन पैकेज में बांटा गया है। सबसे तेज काम पैकेज-तीन उत्तराखंड के हिस्से में किया जा रहा है। देहरादून से गाजियाबाद तक एक्सप्रेस-वे छह लेन का रहेगा, इससे आगे यह मार्ग दिल्ली तक 12 लेन में रहेगा। वन्यजीवों की आवाजाही के लिए दो एलीफेंट अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जबकि तीन एनिमल अंडर पास भी बनाए जाएंगे। Delhi Dehradun Expressway के बनने से देहरादून से दिल्ली की दूरी 235 किमी से घटकर 210 किमी रह जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home